पाक-अफगान में  शांति प्रयासों को बढ़ाने पर बनी सहमति

Monday, May 28, 2018 - 06:02 PM (IST)

इस्लामाबादः रावलपिंडी के गैरिसन शहर में पाकिस्तान सेना के मुख्यालय पर हुई वार्ता दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान  के वरिष्ठ सैन्य व खुफिया अधिकारियों ने क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के प्रयासों को बढ़ाने देने के लिए सहमति जताई है।  अफगान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोहम्मद हनीफ अतमार ने किया। वार्ता में खुफिया प्रमुख और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

सोमवार को सैन्य बयान में कहा गया था कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि हमें विश्वास से शुरुआत करनी चाहिए कि न तो दूसरे के क्षेत्र का एक इंच चाहिए और न ही दूसरी भूमि के खिलाफ अपनी जमीन का इस्तेमाल किया जाए।

बता दें कि अफगानिस्तान पर आतंकी हमलों को लेकर पाकिस्तान काबुल के दबाव में है। अफगानिस्तान हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकियों को सुरक्षित आश्रय देने से रोकने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बना रहा है। हालांकि पाकिस्तान इन आरोपों का लगातार खंडन कर रहा है।

Tanuja

Advertising