पाक-अफगानिस्‍तान सीमा सील, मांगे 76 मोस्‍ट वांटेड आतंकी

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2017 - 01:39 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के लाहौर, क्वेटा, पेशावर समेत मोहमंद कबायली और प्रसिद्ध सूफी संत लाल शहबाज कलंदर की दरगाह पर कल हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के अधिकारियों को तलब कर दिया है।पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगती अपनी सीमा को फिलहाल सील कर दिया है।


पाकिस्तान में इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (ISPR) के डीजी मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि दोनों अधिकारियों के बीच होने वाली इस बैठक में पाकिस्तान अफगानिस्तान से 76 आतंकियों को उनके हवाले किए जाने की मांग करेगा।इस दौरान पाकिस्तान द्वारा आतंकियों की एक सूची भी अफगानिस्तान के अधिकारियों को सौंपी जाएगी।इन आतंकियों की सूची डीजी आईएसपीआर ने तैयार की है।इसमें अफगानिस्तान की जमीन को पाकिस्तान में हमले के लिए इस्तेमाल किए जाने को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई जाएगी।


दरअसल, सिंध में गुरुवार शाम हुए एक आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान ने वहां स्थित अफगान एंबेसी के अधिकारियों को रावलपिंडी में तलब किया है।पाकिस्तान ने कड़े शब्दों में अफगानिस्तान से अपने यहां मौजूद आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है।पाकिस्तान का कहना है कि यदि अफगानिस्तान इन आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करता है तो फिर वह खुद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News