अफगान सुरक्षा बलों ने आजाद करवाए अपहृत 2 पाक राजनयिक

Thursday, Jul 27, 2017 - 05:11 PM (IST)

इस्‍लामाबाद: 40 दिन पहले पूर्वी नांगरहार प्रांत में अपहृत 2 पाकिस्‍तानियों को अफगान सुरक्षा बलों ने गुरुवार को आजाद करवाया। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘जलालाबाद में पाकिस्‍तानी कंसुलेट जनरल के दो राजनयिक अधिकारियों का जलालाबाद से तोरखाम जाने के क्रम में 16 जून 2017 को अपहरण हो गया। दोनों अपहृत राजनयिकों को आज अफगानिस्‍तान में सुरक्षित रिहा करा लिया गया।'

अफगान राष्‍ट्रपति अशरफ गनी ने बुधवार को पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय को काबुल में सूचित किया कि अफगान सैन्‍य बलों ने सिक्‍योरिटी ऑप्‍रेशन के जरिए उनके राजनयिकों को छुड़ा लिया है। इसके बाद अफगान विदेश मंत्रालय ने दोनों अधिकारियों को पाकिस्‍तान के दूतावास को सौंप दिया। जल्‍द से जल्‍द इन्‍हें पाकिस्‍तान अपने परिवार के पास भेज दिया जाएगा। पाकिस्‍तान के विदेश सचिव तहमिना जानुजा ने अफगान के उप विदेश मंत्री हेकमत करजई से बात की और पाकिस्‍तानी राजनयिकों के सुरक्षित आजादी पर अफगान सरकार का आभार प्रकट किया।

Advertising