तालिबान का अफगान सेना के अड्डे पर हमला, 22 सैनिकों की मौत

Monday, Oct 15, 2018 - 11:55 AM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान आतंकियों  द्वारा अफगानी सेना के एक अड्डे पर  किए गए हमले में 22 सैनिकों की मौत हो गई । यह हमला शनिवार रात शुरू हुआ और रविवार सुबह तक चलता रहा। तालिबान ने 11 सैनिकों को अगवा भी कर लिया है।

पश्चिमी फराह प्रांत में पुश्त रोड में जिला प्रमुख गौसुद्दीन नूरजई ने बताया कि इस बर्बर आतंकी हमले में चार अन्य सैनिक घायल हो गए। आतंकियों ने शनिवार रात को अपनी पूरी योजना बनाकर इस हमले को अंजाम दिया। सबसे पहले तालिबान के आतंकवादी सैन्य अड्डे के समीप दो जांच चौकियों में भी घुसे और हथियार तथा गोला बारुद ले लिए। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी भी ले ली है।

बता दें कि आतंकवादी हर रोज अफगान सुरक्षाबलों पर हमले कर रहे हैं और उन्होंने देशभर में कई जिलों पर कब्जा जमा लिया है। पिछले महीने ही पूर्वी अफगानिस्तान में प्रदर्शनकारियों पर किए गए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई थी।

Tanuja

Advertising