Canada आने वाले विद्यार्थियों को MP Sukh Dhaliwal की सलाह

Sunday, Jul 08, 2018 - 05:26 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः कनाडा की सियासत मे पंजाबी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। चुनाव दौरान चुने गए कई एम.पी मूल पंजाब से संबंध रखते है। इन्हीं में से एक है एम.पी सुख सोहल जो पंजाब के लुधियाना शहर के रहने वाले है। पंजाबी केसरी के नरेश अरोड़ा और रमनदीप सोढी के साथ खास बातचीत करते सुख धालीवाल ने बताया कि किस तहर कनाडा की सियासत ने कभी भी आतंकवाद औरहिंसा को कभी बरदाश्त नहीं किया और आने वाले समय में भी एेसा ही होगा। उन्होंने कहा कि ड्रग और गैंग हिंसा के खिलाफ भी कनाडा सरकार सख्त रेहगी।

कैनेडा आने वाले विद्यार्थियों को MP सुख धालीवाल की सलाह देते कहा कि अकेले डिप्लोमा नहीं वह स्किल पर भी दे ध्यान दें। उन्होंने बताया कि कैनेडा में कंस्ट्रक्शन और खेती के लिए वर्करों की जरूरत है। अकेला डिप्लोमा हासिल करने के साथ आप तरक्की हासिल नहीं कर सकते। सरी में ड्रग और गैंग हिंसा रोकने के लिए रखें कनाडा सरकार ने 300 मिलियन डालर का लक्ष्य तय किया है। धालीवाल ने कहा कि लिबरल पार्टी ने इमीग्रेशन नीतियों को को काफी हद तक आसान और सरल कर दिया।  

Isha

Advertising