नहीं रहे एक्टर Francisco San Martin, घर में मिली लाश
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 04:21 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है। महज 39 साल की उम्र में अभिनेता फ्रांसिस्को सैन मार्टिन का निधन हो गया है, जिससे पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। अभिनेता के निधन से उनके फैंस और को-स्टार्स दोनों ही बेहद दुखी हैं।
कैसे हुई की मौत?
फ्रांसिस्को सैन मार्टिन के निधन की पुष्टि हो चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता ने 16 जनवरी को अपनी अंतिम सांस ली। उनका शव उनके घर से बरामद हुआ। जांच में यह सामने आया कि फ्रांसिस्को ने आत्महत्या की थी। लॉस एंजिल्स काउंटी कोरोनर के अधिकारियों ने बताया कि अभिनेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। इस खबर से उनके परिवार, दोस्त और फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है।
फिल्में और शोज
फ्रांसिस्को सैन मार्टिन को पहचान 'द डेज ऑफ अवर लाइव्स' शो से मिली, जिसमें उन्होंने 2011 में एंट्री की थी। इसके अलावा वह 'जेन द वर्जिन' में भी नजर आए थे, जहां उन्होंने जीना रोड्रिग्ज के साथ काम किया था। इस शो के तीसरे और चौथे सीजन में उनका किरदार छोटा लेकिन अहम था।
को-स्टार्स ने जताया दुख
फ्रांसिस्को के निधन पर उनकी को-स्टार कैमिला बानस ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'Pepe, मैं क्या कह सकती हूं लेकिन मैं तुमसे प्यार करती हूं और तुम्हारी आत्मा को शांति मिले, मेरे दोस्त। तुम्हें बहुत बहुत बहुत प्यार करती हूं। काश मैंने तुम्हें और ज्यादा बताया होता।' कैमिला का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस भी अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।