हाफिज पर हो सकती है ओसामा जैसी कार्रवाई

Wednesday, Feb 22, 2017 - 08:13 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान को इस बात का डर सता रहा है कि हाफिज सईद पर भी ओसामा बिन लाडेन जैसी कार्रवाई हो सकती है। आशंका जताई जा रही है कि इसी भय से पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा सरगना को आतंकी सूची में डाल दिया। पाक की इस कार्रवाई को अमरीका और भारत के बीच बढ़ रहे सहयोग का दबाव भी माना जा रहा है। सुरक्षा रणनीति से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि अमरीका और भारत के बीच आतंकरोधी सहयोग बढ़ रहा है।

दोनों देश आतंक के खिलाफ गहरी सांझीदारी के लिए हामी भर चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि भारत ने रुख स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद पर केवल बयानों में नहीं बल्कि एक्शन में सहयोग नजर आना चाहिए। इस बीच पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों के तहत आतंकी हाफिज सईद और उसके संगठनों के अन्य सदस्यों को जारी किए गए 44 हथियारों के लाइसैंस रद्द कर दिए हैं। 

Advertising