इस कैफे में ग्राहकों का स्वागत करते हैं उल्लू, रोजाना 8 घंटे देते हैं ड्यूटी, भड़क रहे लोग (Video)
punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 04:38 PM (IST)
दुबईः दुनिया में कई जगहें ऐसी हैं जो अपने अजीबोगरीब डेस्टिनेशंस की वजह से मशहूर हैं। इन दिनों अबू धाबी का पहला ‘उल्लुओं का कैफे’ चर्चा में है, जहां लोगों का स्वागत इंसान नहीं बल्कि उल्लू करते हैं क्योंकि रिसेप्शन पर उल्लुओं की कतार नज़र आ ही है। इस कैफे का वीडियो वायरल हो रहा है। यहां पर उल्लुओं पर काम पर लगे देखकर कुछ लोगों को तो ये दिलचस्प लग रहा है लेकिन कुछ लोग भड़क रहे हैं । उनका कहना है कि ये क्रूरता है।
ये कैफे हर दिन दोपहर में 2 बजे खुलता है और ये 8 घंटे ड्यूटी देते हैं। उल्लुओं की वजह से यह कैफे दोपहर को कैफे खोला जाता ताकि उल्लुओं को पूरी रात और सुबह तक आराम करने का मौका मिल सके। जब कैफे बंद हो जाता है तो उन्हें आज़ादी से घूमने के लिए छोड़ दिया जाता है। जापान की आउल कैफे से प्रेरित होकर यह बूमाह नामक कैफे बनाया गया है। इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर लिटिल फूडी ने कैफे का एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमें कई उल्लू अपने नाम और टैग के साथ दिखाई दे रहे हैं।