अब्दुल हामिद फिर से बांग्लादेश के राष्ट्रपति निर्वाचित

Thursday, Feb 08, 2018 - 12:31 AM (IST)

ढाका: बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद बुधवार को पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए फिर से इस पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए। वह बांग्लादेश के ऐसे पहले राष्ट्रपति हैं जो लगातार दूसरा कार्यकाल संभालेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के एम नुरूल हुदा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘उन्हें निर्विरोध राष्ट्रपति चुना गया है।’’

उन्होंने बताया कि इस पद के लिए कोई और उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ था। अवामी लीग ने पिछले सप्ताह 74 वर्षीय हामिद का नाम राष्ट्रपति चुनाव लडऩे के लिए नामांकित करते हुए कहा था कि पार्टी के संसदीय बोर्ड ने सर्वसम्मति से उन्हें नामांकित किया है। अवामी लीग का संसद में पूर्ण बहुमत है और यह निश्चित था कि हामिद फिर से निर्वाचित होंगे। 24 अप्रैल 2013 को हामिद ने बांग्लादेश के 20वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। 

Advertising