अब्वासी  ने फोड़ा पाक की नई सरकार का भंडा, इमरान व सेना का खोला राज

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 05:56 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने  देश की नई सरकार का भंडाफोड़ करते हुए कहा कि लोकतंत्र की दुहाई देकर चुनाव जीतने वाले इमरान खान सेना की कठपुतली  हैं और सेना अब भी बॉस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सेना पाकिस्तान की राजनीति और निर्णय लेने की प्रक्रिया में दखल दे रही है। शाहिद खाकान अब्बासी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-नवाज) के नेता हैं और जून 2008 में हुए चुनावों में उनके शामिल होने पर रोक लगा दी गई थी, जिस पर विवाद भी हुआ था. तब ही पीएमएल के नेताओं ने आरोप लगाया था कि सेना देश के आंतरिक मामलों में दखल दे रही है। 
PunjabKesari
अब नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाज और दामाद कैप्टन सफदर की रिहाई के कुछ दिनों बाद ही अब्बासी ने फिर आरोप लगाया है कि देश की राजनीति में सेना मुख्य खिलाड़ी है। एक स्थानीय चैनल को दिए इंटरव्यू में अब्बासी ने कहा, 'मीडिया पर अंकुश लगाया जा रहा है और अदालतें भी शिकायत कर रही हैं।' पाकिस्तानी सेना ने हमेशा इस बात से इंकार किया है कि देश की राजनीति में उसकी कोई भूमिका है और वह कई मंचों पर बार-बार यह कह चुकी है। 25 जुलाई, 2018 को हुए चुनावों से एक हफ्ते पहले पत्रकारों से बात करते हुए डीजी आईएसपीआर आसिफ गफूर ने कहा था, 'चुनावों में हमारी प्रत्यक्ष कोई भूमिका नहीं है।'
PunjabKesari
विपक्षी दलों ने तो यहां तक आरोप लगाया था कि पाकिस्तानी सेना ने चुनाव में इमरान की मदद की है जिसकी वजह से उनकी पार्टी पीटीआई को जीत में मदद मिली. खाकानी ने यह संकेत दिया कि सत्ता देश में कानून से ऊपर है। उन्होंने कहा, 'हम पहले यह देख चुके हैं कि जब कोई अपने संवैधानिक भूमिका से आगे बढ़ने की कोशिश करता है तो टकराव की स्थ‍िति आती है।' उन्होंने इस बात से इंकार किया कि नवाज और उनके परिवार की जेल से रिहाई में किसी तरह की डील हुई है. उन्होंने कहा, 'हम अपनी नीतियों से समझौता नहीं करेंगे। '

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News