अब्बासी ने किया साफ, हाफिज को लेकर चीन से कोई बात नहीं

Friday, May 25, 2018 - 06:01 PM (IST)

कराचीः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा है कि उन्होंने हाफिज सईद को लेकर चीन के साथ किसी भी तरह की बातचीत नहीं की है। अब्बासी ने गुरुवार को बताया कि चीनी अधिकारियों के साथ जमाद-उद-दावा प्रमुख हाफिज के बारे में बात करने के लिए बोआओ फोरम उचित प्लैटफॉर्म नहीं था।  

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी के मुताबिक, अब्बासी ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने बोआओ फोरम में हिस्सा लेने से पहले भी हाफिज के मुद्दे पर चीन के साथ चर्चा नहीं की। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इस तरह की रिपोर्ट्स आई थीं कि बोआओ फोरम में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाफिज को किसी और देश में भेजने का सुझाव दिया है। बता दें कि हाफिज सईद 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है। इन हमलों को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने अंजाम दिया था, जिसके चलते 166 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा घायल हुए थे।

Isha

Advertising