अंतिम संस्कार के बीच अचानक लौटा युवक, बोला - ''मैं जिंदा हूँ...'', लोग बोले ''तो फिर कॉफिन में कौन''?

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 04:35 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अर्जेंटीना के कॉर्डोबा प्रांत के एक कस्बे से एक अजीब घटना सामने आई है। यहां पर एक व्यक्ति के निधन के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए जमा हुए लोग उस समय हैरान हो गए, जब वहां एक युवक अचानक से बोला कि “मैं जिंदा हूँ।” इस घटना से परिवार में खुशी के साथ-साथ कई सवाल खड़े हो गए और पुलिस को मामले की जांच में उतरना पड़ा। डिटेल में जानते हैं क्या है पूरा मामला-

घटना कैसे हुई
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले यह खबर आई कि इलाके में एक युवक की ट्रक (गन्ने से भरी गाड़ी) से दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामला दर्ज करवाया। परिवार ने भी शव की पहचान की और अगले दिन अंतिम संस्कार की तैयारी शुरु कर दी।

PunjabKesari

पहचान में गलती और चौंकाने वाला मंजर
अंतिम संस्कार के दौरान तभी वह युवक अचानक वहां आ गया और उसने कहा कि वह जिन्दा है। पहले परिवार वालों ने नहीं माना, लेकिन जब युवक खुद मौजूद था तो स्थिति साफ हो गई। इसके बाद सवाल उठा कि दफनाने के लिए जो शव दिया गया था, वह किसका था? जब इस मामले में जांच के दौरान ये खुलासा हुआ कि वह  शव किसी और व्यक्ति का था। वहीं वापस आए युवक ने बताया कि कुछ दिनों से नज़दीकी शहर गया हुआ था और वहां शराब पी रहा था, इसलिए उसे इस खबर की जानकारी नहीं थी।

ये भी पढ़ें- RBI new Rule : अब बदल जाएगा डिजिटल पेमेंट का तरीका, 2026 से RBI जारी करेगा नए रुल्स

 

परिवार ने जताई थी आत्महत्या की आशंका-
बताया गया कि मृतक के परिजन पहले से ही आत्महत्या की आशंका जता रहे थे। अभियोजन पक्ष ने कहा कि मामला लापरवाही से हुई हत्या का भी हो सकता है और पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया गया था। इसी बीच एक महिला पुलिस स्टेशन आई और उसने खुद को मृतक की मां बताया; पुलिस ने कपड़ों और कुछ निशानों के आधार पर शव पहचान कर परिवार को सौंप दिया था। अब यह पहचान भी सवालों के घेरे में है।

अब क्या स्थिति है
वह युवक जो अंतिम संस्कार में आया था, स्थानीय थाने ले जाया गया और उससे पूछताछ चल रही है। मृतक मैक्सिमिलियानो का शव बाद में उसके परिवार को लौटाकर उनके गांव में दफनाया गया। मामले में कई प्रशासनिक त्रुटियों का संकेत मिलता है और जांच के नतीजे के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News