पैट्रोल पंप पर पलटी कार, पानी की बोतल को ठहराया कसूरवार

Monday, Jun 18, 2018 - 10:17 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन में एक पानी की बोतल की वजह से सड़क हादसा हो गया। पानी की बोतल और सड़क दुर्घटना को लेकर आप हैरत में पड़ गए होंगे।  लेकिन यूके के ससेक्स में हुई एक सड़क दुर्घटना में बोतल को ही कसूरवार ठहराया गया।

जानकारी के अनुसार यहां एक महिला कार से जा रही थी। रास्ते में जाम लगा था। अचानक जाम नजर आने पर महिला ने दुर्घटना से बचने के लिए ब्रेक लगाना चाहा लेकिन वह असफल रही। समझदारी दिखाते हुए महिला ने कार को पास ही स्थित पेट्रोल पंप की ओर तेजी से मोड़ दिया। कार खंभों से टकराकर पलट गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो महिला ने बताया कि ब्रेक फेल हो गए। जांच हुई तो पता चला कि कार के ब्रेक बिल्कुल सही हैं। असल में ब्रेक के नीचे पानी की बोतल फंस गई थी, जिस कारण ब्रेक नहीं लग रहे थे।

Tanuja

Advertising

Related News

करोड़ों की मालकिन भारतीय CEO बोलीं- "मैने कभी महंगी कार नहीं खरीदी, Zomato से 40 रुपए का कूपन पाकर होती बहुत खुशी "

नाइजीरिया में दर्दनाक हादसाः नाव पलटने से 41 लोगों की मौत, 12 को बचाया गया

New Research: बच्चों की सर्दी-जुकाम जल्द करें ठीक, दवाओं से ज्यादा असरदार नमक-पानी का यह इलाज

ग्रीन ट्रांसपोर्ट में धमाका: नॉर्वे बना इलेक्ट्रिक कारों का गढ़, पेट्रोल गाड़ियां रह गईं पीछे