Covid-19: ऑक्सफर्ड वैक्सीन के ट्रायल के दौरान ब्राजील में एक वॉलंटियर की मौत, नहीं रूकेगा ट्रायल

Thursday, Oct 22, 2020 - 09:18 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) के मुताबिक दुनियाभर में करीब 12 कोरोना वैक्सीन ऐसी हैं जिनका ट्रायल अंतिम चरण में हैं। कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और AstraZeneca को सबसे बेहतर बताया जा रहा है। इसी बीच एक बुरी खबर आई है वो यह कि इसी वैक्सीन के ट्रायल के दौरान ब्राजील में एक वॉलंटियर की मौत हो गई है। वहीं ब्राजील की हेल्थ अथॉरिटी Anvisa ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीन के ट्रायल में शामिल एक वॉलंटियर की मौत भले ही हुई हो लेकिन उसकी मौत का कारण वैक्सीन नहीं है।

 

ब्राजील ने कहा कि इस घटना के बावजूद फिलहाल वैक्सीन का ट्रायल नहीं रोका जाएगा। फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ साओ पाओलो की मदद से ब्राजील में कोरोना वायरस की वैक्सीन AZD222 के तीसरे चरण के ट्रायल चल रहे हैं। यूनिवर्सिटी ने जानकारी दी कि जिस वॉलंटियर की मौत हुई है वह ब्राजील का ही रहने वाला है। यूनिवर्सिटी ने बताया कि मृतक की उम्र 28 साल है और उसे अभी वैक्सीन नहीं दी गई थी। बता दें कि इससे पहले  सितंबर में ब्रिटेन में वैक्सीन के ट्रायल के दौरान एक वॉलंटियर को अस्पताल ले जाना पड़ा था। 

Seema Sharma

Advertising