अमेरिका में कोरोना वायरस का दूसरा मामला आया सामने

Thursday, Feb 13, 2020 - 04:13 PM (IST)

 वाशिंगटन: अमेरिका में कैलिफोर्निया प्रांत के सैन डिएगो में कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आया है। अमेरिकी रोग नियंत्रण सेंटर के अधिकारी के बयान के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये मरीज का इलाज सैन डिएगो के काउंटी अस्पताल में चल रहा है। इससे अमेरिका में कोरोना वायरस के अब तक 14 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है।

 

चीन के वुहान शहर को छोड़ कर आने वाले 232 अमेरिकी नागरिकों में शामिल एक महिला में इस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही सोमवार को सैन डिएगो में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में 44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है जोकि 33366 से बढ़कर 48206 हो गयी है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1310 हो गयी है। अस्पताल से 3411 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी है। 

Tanuja

Advertising