OMG ! जब नदी बन गई आग का गोला

Sunday, Apr 24, 2016 - 06:39 PM (IST)

सिडनी : दुनिया में कई अजीबो गरीब घटनाएं सामने आती हैं एेसी ही एक घटना ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड से सामने आई है । दरअसल ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में कोडमाइन नदी में आग लगी हुई है । आग को बुझाने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे है लेकिन आग बुझने का नाम ही नहीं ले रही ।

जानकारी के मुताबिक, कोडमाइन नदी के करीब सैकड़ों की संख्या में मीथेन गैस के कुएं हैं जहा से मीथेन गैस का रिसाव हो रहा है । रिसाव के कारण मीथेन गैस नदी के उपरी सतह पर तैर रही है । नदी के आसपास कुंओं से गैस निकालने का विरोध कर रहे ग्रीन पार्टी के सांसद बकिंघम ने जैसे ही नदी में नाव में सवार होकर किचन लाइटर को जलाया वैसे ही नदी में आग लग गई ।  

मीथेन गैस निकालने वाली कंपनी ओरिजिन एनर्जी ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि नदी में आग लगने के पीछे जियोलॉजिकल फॉल्ट या वाटर स्प्रिंग जिम्मेदार हो सकते हैं । इस तरह के हादसे के लिए कंपनी जिम्मेदार नहीं है।

Advertising