ब्रिटेन में कोरोना वायरस से रिकॉर्ड 938 लोगों की मौत

Thursday, Apr 09, 2020 - 05:43 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन ने बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से रिकॉर्ड 938 लोगों की मौत की जानकारी दी है और इसी के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या 7000 को पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट किया,‘‘सात अप्रैल शाम पांच बजे तक अस्पताल में भर्ती 7,097 लोगों की दुखद मौत हो गई।'' 

बता दें कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इससे संक्रमित लोगों की संख्या दुनिया में बढ़कर 1,436,833 हो गई है। दुनिया में कोरोना वायरस ने 82,421 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। इटली, स्पेन और अमेरिका में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। चीन के बाद इटली में कोरोना वायरस की वजह से मरनेवाले लोगों की संख्‍या बहुत तेजी से बढ़ी है। अब सबसे ज्यादा मौत के लिहाज से इटली सबसे ऊपर है। कोरोना वायरस चीन के वुहान से अन्‍य देशों में फैला है। 

अमेरिका में कोरोना प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 400,549 हो गई है। अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण के लगातार दूसरे दिन 30,000 से अधिक मामले सामने आये हैं। कोरोना नाम की इस महामारी से अमेरिका में एक ही दिन में 1200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।इसके साथ ही अमेरिका में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 12,857 के पार चली गई है। 

 

 

Pardeep

Advertising