अश्वेत को गोली मारने वाला पुलिसकर्मी दोषी करार

Friday, Feb 12, 2016 - 04:23 PM (IST)

न्यूयॉर्क:अमरीका में न्यूयॉर्क की एक अदालत ने एक निहत्थे अश्वेत व्यक्ति को गोली मारने के मामले में पुलिस अधिकारी को हत्या का दोषी करार दिया गया है । ब्रुकलिन की अदालत ने कल पुलिस अधिकारी पीटर लियांग को 20 नंवबर 2014 को 28 वर्षीय अश्वेत अकाई गुर्ली की हत्या का दोषी करार दिया था । अदालत ने माना की लियांग की गोली से ही गुर्ली की मौत हुई थी ।

लियांग ने अपने बचाव में कहा कि उसने जानबूझ कर गोली नहीं चलाई और गश्त के दौरान अचानक शोर हुआ और हाथ से बंदूक का ट्रीगर दब गया । बाद में उन्हें पता चला की उनकी गोली से कोई घायल हो गया है । इस घटना के बाद अमरीका में अल्पसंख्यकों के खिलाफ पुलिस बल के इस्तेमाल को लेकर राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया था।  

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertising