भयानक तूफान के कारण हवा में उड़ा शख्‍स, देखें Video

Saturday, Jan 20, 2018 - 01:17 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: फ्रेडरिक तूफान ने यूरोप के कई देशों में काफी तबाही मचाई जिसकी वजह से रेल और हवाई सेवाएं बुरी तरह से बाधित हुई। तेज हवाओं के कारण लोग ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। नीदरलैंड के हेग शहर के एक वीडियो में 140 की रफ्तार से आई हवा के कारण एक व्यक्ति उड़ कर दूर गिरता दिखा। सड़क की दूसरी तरफ लगी रेलिंग न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। 


वीडियो में भी दिखाई दे रहा है कि तूफान से बचने के लिए लोग खंभे का सहारा ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी हैशटैग स्टॉर्म ट्रेंड करने लगा है जिसमेें लोगों ने अलग-अलग जगह ​की वीडियो पोस्ट की है। वहीं एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तूफान के कारण कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों को घरों में रहने की चेतावनी दी गई है। तूफान का सबसे ज्यादा असर रेल नेटवर्क पर बताया जा रहा है। जर्मनी की पुलिस के मुताबिक 2007 के बाद से यह सबसे भयंकर तूफान माना जा रहा है। तूफान को लेकर लोग सहमे हुए हैं और इसके गुजर जाने का इंतजार कर रहे हैं।

 

Advertising