वेनेजुएला में एक लीटर दूध की कीमत 80,000 रुपए, खाने बिना मर रहे हैं लोग

Saturday, Feb 17, 2018 - 11:01 PM (IST)

काराकास: लैटिन अमरीकी देश वेनेजुएला की आर्थिक हालत बेहद खराब हो गई है। यहां महंगाई आसमान छू रही है। दुनिया का बड़ा तेल भंडार वाला देश होने के बावजूद यहां लोग खाना न मिलने की वजह से मर रहे हैं। यहां लोगों को एक लीटर दूध के लिए 80 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं। पूरा देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है।

हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग वेनेजुएला को छोड़कर पड़ोसी देश कोलंबिया में भागने को बाध्य हो गए हैं। वेनेजुएला में स्थिति यह है कि यहां एक ब्रैड की कीमत हजारों रुपए हो गई है। एक किलो मीट के लिए 3 लाख रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। वेनेजुएला की सरकार ने दुनिया भर के देशों से गुहार लगाई है कि वे यहां के हालात सुधारने में उनकी मदद करें। वहीं कोलंबिया का कहना है कि चंद दिनों में वेनेजुएला के करीब 10 लाख लोग उनके देश में यहां शरण ले चुके हैं।

Advertising