परमाणु बम से भी खतरनाक है एक हाइड्रोजन बम, कर सकता है कई शहर तबाह

Tuesday, Sep 05, 2017 - 01:36 PM (IST)

वॉशिंगटन: उत्तर कोरिया ने हाल ही में हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है। हाइड्रोजन बम अथवा थर्मोन्यूक्लियर हथियार सैकेंडरी परमाणु संलयन प्रतिक्रिया को शुरू करने के लिए प्राथमिक विखंडन बम से प्राप्त ऊर्जा का उपयोग करता है। परिणामस्वरूप यह मनुष्य द्वारा निर्मित सबसे विनाशकारी हथियार है। बताया जा रहा है कि यह हाइड्रोजन बम परमाणु बम से भी ज्यादा खतरनाक है और इसके विस्फोट से एक साथ कई शहर तबाह हो सकते हैं। 



सबसे पहले अमेरिका ने किया था हाइड्रोजन बम का परीक्षण 
ऐसे बमों को बनाने की क्षमता फिलहाल अमेरिका, रूस, फ्रांस, इंग्लैंड और चीन के पास है। सबसे पहले हाइड्रोजन बम का परीक्षण अमेरिका ने नवंबर 1952 में किया था। इस दौरान 10 हजार किलोटन के बराबर की ऊर्जा निकली थी। वहीं इसके बाद दूसरा परीक्षण रूस ने साल 1953 में किया था। 

अब कोरिया ने किया है दावा
 कोरिया ने अब 3 अगस्त को इस हाइड्रोजन बम का परीक्षण करने का दावा किया है। साथ ही इसे इंटर बैलिस्टिक मिसाइल पर लोड भी किया गया है। उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम के परीक्षण करने से ये मानव सभ्यता के लिए एक बड़ा खतरा माना जा रहा है।  जिस पर जल्द से जल्द काबू पाना बेहद ही जरुरी है। 

Advertising