बाल्टिक सागर में 335 लोगों से भरी नाव में लगी आग, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु

Tuesday, Oct 02, 2018 - 09:33 PM (IST)

डेनमार्कः यूरोप के बाल्टिक सागर में यात्रियों से भरी जहाज में भीषण आग लगने से 335 लोगों की जिंदगी खतरे में आ गई है। जर्मनी के केल से लिथुआनिया के क्लाईपेडा जा रही जहाज में भीषण आग लग गई। जहाज में 335 लोग सवार है, जिसकी जिंदगी जोखिम में फंस गई है।

लिथुआनियाई सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जहाज के इंजन रूम में धमाका हुआ,जिसके बाद आग लग गई। आग धीरे-धीरे फैलती जा रही है। अभी तक किसी से हताहत होने की खबर नहीं है। लोगों की जान बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन फौरन शुरू कर दिया गया है।

भीषण अग्निकांड में फंसे लोगों को बचाने के लिए एक हेलीकॉप्टर को वहां भेज दिया है । वहीं 2 को स्टैंडबाई को अर्लट रहने को कहा गया है। वहीं इस जहाज के ऑनर डेनिस फेरी कंपनी के मुताबिक इंजन में धमाका होने से सभी यात्री वहां फंस गए हैं। कंपनी ने आग लगने की खबर से इंकार किया है। 
 

 

Pardeep

Advertising