ज्वालामुखी की आग से चंद सेकेंड में कार हो गई राख, देखें VIDEO

Wednesday, May 09, 2018 - 04:07 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः अमरीका के हवाई द्वीप में ज्वालामुखी फटने के बाद हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। इस घटना की कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई  हैं। जानकारी के मुताबिक इस ज्वालामुखी में अब तक 35
घर तबाह हो गए हैं। वहीं इन इलाकों में रहने वाले करीब 1700 लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है।  वहीं इस दौरान का एक वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें ज्वालामुखी की चपेट में एक कार आ जाती है। उसके बाद इस कार का क्या हुआ ये आप वीडियो देखकर समझ जाएंगे।

किलाऊ ज्वालामुखी ने मचाई तबाही हवाई द्वीप में किलाऊ ज्वालामुखी फटने के बाद से इसका लावा तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से वहां हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। किलाऊ ज्वालामुखी किस तरह से इस इलाके में तबाही फैला रहा है ये आप इन तस्वीरों को देखकर समझ सकते हैं। कैसे एक कार इस ज्वालामुखी की चपेट में आ गई और देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई। ये एक कार ही नहीं कई और गाड़ियां, घर, पेड़-पौधे, इमारतें तक इस ज्वालामुखी की भेंट चढ़ गई हैं।
 

Isha

Advertising