प्लास्टिक की बोतल बनी बच्चे के लिए जानलेवा !

Saturday, Oct 29, 2016 - 03:06 PM (IST)

टैक्सासः क्या आप भी प्लास्टिक की बोतल में पानी पीते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि ये बोतल आपकी जान भी ले सकती है। अमरीका के टैक्सास में रहने वाला 9 साल Trenton Mikkola जब स्कूल में पानी पी रहा था तब उसकी जीभ बोतल में फंस गई। इस हादसे के बाद उसे तकरीबन 4 दिनों तक अस्पताल में एडमिड रहना पड़ा। डॉक्टर ने बड़ी मुश्किलात से उसकी जीभ से बोतल को अलग किया।

लड़के की मां ने  बच्चे की तस्वीरे शेयर की है, जिसमें बोतल उसकी जीभ पर फंसी है। उनका फोटो शेयर करने का मकसद बाकी  पैरेंट्स को बताना है कि बोतल आपके बच्चों की जान ले सकती है।एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब वो क्लास  में था, उस वक्त पानी पीते समय जीभ फंस गई। थोड़ी देर के बाद जीभ बढ़ती गई। जैसे लगा कि अब फट ही जाएगी। स्कूल के स्टाफ ने इसे निकालने की काफी कोशिश की लेकिन नहीं निकाल पाए, जिसके बाद मुझे हॉस्पिटल ले जाया गया।

Advertising