किताब का दावा: पागल हैं हिलेरी, कई अफसरों को बनाया शराबी

Saturday, Jun 25, 2016 - 05:10 PM (IST)

वाशिंगटन: एक तरफ अमरीका में डैमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन व्हाइट हाऊस में जाने की तैयारियां कर रही हैं, वहीं सोमवार को रिलीज होने वाली एक किताब उनके लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है । 

दरअसल गैरी बायर्न की किताब 'क्राइसिस ऑफ कैरेक्टर' सोमवार (27 जून) को रिलीज होने वाली है । इस किताब में हिलेरी को एक पागल-जिद्दी महिला बताया गया है । यह भी कहा गया है कि बिल क्लिंटन के राष्ट्रपति रहने के दौरान सीक्रेट सर्विस के अफसरों से उनका बर्ताव काफी बुरा था । तनाव में आकर कई अफसर शराबी, ड्रग एडिक्ट और प्रॉस्टीच्यूशन के शिकार हो गए थे । 8 साल व्हाइट हाऊस में रहने के दौरान हिलेरी अफसरों को काफी तनाव देती थीं । किताब के मुताबिक सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर हिलेरी लापरवाह हैं ।

Advertising