FIFA Worldcup दौरान हुआ बड़ा हादसा, मैच देखने आए लोगों को टैक्सी ने कुचला(video)

Sunday, Jun 17, 2018 - 12:32 PM (IST)

मास्कोः विश्व कप के मैच देखने आए कुछ लोग भयानक हादसे का शिकार हो गए। फुटबाल विश्व कप की मेजबानी कर रहे रूस की राजधानी मास्को में शनिवार को एक टैक्सी लोगों की भीड़ में घुस गई जिसकी चपेट में आकर आठ लोग घायल हो गये।

फुटबॉल प्रेमी मैच देखने आए थे। अचानक एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टैक्सी मास्को के रेड स्कवायर पर जुटे फुटबॉल प्रेमियों की भीड़ में घुस गई।


रूस की मीडिया के मुताबिक इस हादसे में मैक्सिको के दो, रूस के दो और यूक्रेन का कम से कम एक नागरिक घायल हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा आरोपी टैक्सी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।

 

आतंकी हमले का था खौफ
रूस में जारी फीफा विश्व कप पर आतंकी हमले का भी साया मंडरा रहा हैं।अमरीकी सरकार ने रूस में चल रहे फीफा विश्व कप के दौरान संभावित आतंकी हमले की चेतावनी दी है। अमरीकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को एक परामर्श में कहा है कि बड़े स्तर के आयोजन पर आंतकियों की नजरें हैं। विदेश विभाग नेएडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों को रूस न जाने के सलाह दी है।

ड्राइवर को किया गिरफ्तार 
पूछताछ में ड्राइवर ने कहा कि उसने किसी उद्देश्य के तहत भीड़ में अपने वाहन को नहीं घुसाया था। घटना के बाद ड्राइवर ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।  प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक कार की चपेट में आकर घायल हुए कुछ लोग मैक्सिको टीम की जर्सी पहने हुए थे।  
 

 

Isha

Advertising