पुलिस को फोन करना इस शख्स पर पड़ा भारी, हुई 5 साल की जेल

Wednesday, Oct 24, 2018 - 12:28 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः तुर्की में एक बेहद अजीब मामला सामने आया है। 55 साल के एक शख्स ने सिर्फ एक साल में पुलिस को 45000 बार कॉल किया, पर कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई। आखिरकार, पुलिस स्टाफ शख्स की इस आदत से परेशान हो गया और उन्होंने इस मामले की शिकायत कर दी। मामला कोर्ट में पहुंचा तो शख्स ने बताया कि दो साल पहले उसका तलाक हुआ, तब से वह खुद को बहुत अकेला महसूस कर रहा था। वह अपना दुख-दर्द बांटने के लिए फोन करता था। वहीं, कोर्ट ने उसे पांच साल जेल की सजा सुनाई है।

फोन करके करता था बातें
मामला राजधानी इस्तांबुल के बयरामपासा डिस्ट्रिक्ट का है। वहां रहने वाले सेरेफ कैन ने 15 मई, 2017 से 15 मई, 2018 तक रोज दिन में 100 बार इमरजेंसी नंबर पर फोन लगाया। इमरजेंसी नंबर पर जो भी फोन उठाता, उससे सेरेम बात करने लगता और कभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। ये सिलसिला रोज जारी रहता। कुछ महीनों बाद पुलिस के अफसर और कर्मचारी अपना आपा खो बैठे और उन्होंने सेरेम के खिलाफ इस्तांबुल पुलिस के कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज करा दी।

अकेलेपन के चलते करता था फोन
जांच में उस पर अफसरों का काम प्रभावित करने का आरोप लगाया गया। मामला कोर्ट में पहुंचा और इस्तांबुल क्रिमिनल कोर्ट में इसका ट्रायल शुरू हुआ। सेरेम ने पुलिस डिपार्टमेंट से माफी मांगते हुए कहा कि मैं सिर्फ अकेलेपन के चलते फोन करता था। सेरेम ने बताया कि दो साल पहले उसका अपनी वाइफ से तलाक हुआ है। इस गम में वह शराब का आदी हो चुका है और हर वक्त शराब के नशे में रहता है। उसने कहा कि मैं डिप्रेशन का शिकार हूं और मुझे बहुत अकेलापन महसूस होता है। यही वजह है कि मैं इमरजेंसी नंबर पर फोन करके अपना अकेलापन दूर करता हूं। 
 

Isha

Advertising