पहले बिकनी में दिखाई क्लिंटन और फिर पहना दिया बुर्का

Thursday, Aug 04, 2016 - 05:20 PM (IST)

मेलबर्न: ऑस्‍ट्रेलिया के प्रमुख शहर मेलबर्न में पिछले दिनों एक स्‍ट्रीट आर्टिस्‍ट लशक्‍स द्वारा एक दीवार पर अमरीकी राष्‍ट्रपति चुनाव में डैमोक्रैटिक पार्टी की उम्‍मीदवार हिलेरी क्लिंटन की बिकनी में तस्‍वीर बनाने पर काफी बवाल मच गया था और लोगों ने इस आर्टिस्‍ट पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दे डाली । इसके बाद तो इस आर्टिस्‍ट ने हद ही कर डाली । उसने हिलेरी की बिकनी वाली तस्‍वीर को बुर्का पहना दिया ।

बता दें मेलबर्न से 5 किलोमीटर दूर फुटस्‍कैरी में एक स्‍टूकर शॉप की दीवार पर एक स्‍ट्रीट आर्टिस्‍ट ने हिलेरी को स्विमसूट में दिखाया था । फिर ये मामला सिटी काउंसल तक पहुंचाया गया जिसके बाद आर्टिस्‍ट से इस तस्‍वीर को हटाने के लिए कहा गया और उससे कहा गया कि अगर वह एेसा नहीं करता तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा । जिसके बाद आर्टिस्‍ट ने हिलेरी की तस्वीर को बुर्का पहना दिया।

Advertising