स्पेन के मलोरसा द्वीप में बाढ़ से 9 लोगों की मौत

Wednesday, Oct 10, 2018 - 10:24 PM (IST)

मैड्रिड: स्पेन के मलोरसा द्वीप में मंगलवार रात आई भीषण बाढ़ के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। क्षेत्रीय आपात सेवा ने बताया कि मृतकों में दो ब्रितानी नागरिक भी शामिल हैं। अब तक यह पता नहीं चल सका है कि अन्य ब्रितानी नागरिक लापता हैं या नहीं।

मलोरसा की राजधानी पाल्मा से 60 किलोमीटर पूर्व में एक सूखी नदी के भारी बारिश के कारण पानी का तेज बहाव और भारी मात्रा में कीचड़ उत्पन्न हो गया। अचानक आई बाढ़ की वजह से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात से ही 100 से अधिक राहत एवं बचावकर्मी लोगों को खोजने और बचाने में जुटे हुए हैं।

बुधवार को सेना की आपात इकाई के वाहनों और सैनिकों को भी राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया। प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने बाढ़ की खबर को दिल दहलाने वाला बताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "बाढ़ की वजह से प्रभावित और हताहत हुए लोगों के परिजनों और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं उनके साथ हूं।"

Pardeep

Advertising