मजोरका द्वीप पर अचानक आई बाढ़ से 9 लोगों की मौत

Thursday, Oct 11, 2018 - 02:26 PM (IST)

मैड्रिडः स्पेन के  मजोरका द्वीप पर अचानक आई बाढ़ में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गईऔर कईं अन्य लापता हैं। जानकारी के अनुसार भारी बारिश के बाद नदी के तटबंध के टूटने से पूर्वी शहर सैंट लॉरेंस डी कारडासार में कीचड़ युक्त पानी की लहरें घुस गई।
स्पेन की क्षेत्रीय सरकार ने कहा कि 400 आपातकालीन कर्मचारियों को लापता लोगों की तलाश और बाढ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए लगाया गया है। सेना ने  बचाव कार्यों में मदद के लिए खोजी कुत्तों के साथ 100 से अधिक आपातकालीन कर्मचारियों को तैनात किया  है ।

 सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि कम से कम 6 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है। नदी के पानी के बहाव में कई वाहन बह कर दूर चले गए हैं।  पड़ोसी द्वीप इबीजा और फोरमेटेरा में भारी बारिश और तूफान की आशंका जताते हुए चेतावनी जारी की गई है। 

Tanuja

Advertising