जापान में  रेस्क्यू टीम का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सभी क्रू सदस्यों की मौत

Saturday, Aug 11, 2018 - 04:15 PM (IST)

टोक्योः जापान की गुंमा की पहाड़ियों में रेस्क्यू टीम का सरकारी हेलिकॉप्टर  दुर्घटनाग्रस्त होने  से उसमें सवार सभी क्रू सदस्यों की मौत हो गई ।  समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार को दुर्घटना के तुरंत बाद चालक दल के 2 सदस्यों की मौत की पुष्टि हुई थी ,जबकि शनिवार को 7 और मौतों की पुष्टि हुई। 

अधिकारियों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर क्षेत्रीय आपदा रोकथाम टीम का हिस्सा था, जो हाइकिंग ट्रेल के निरीक्षण के सिलसिले में बाहर था। शुक्रवार सुबह 10 बजे के आसपास एयर ट्रैफिक कंट्रोल रुम से उसका संपर्क टूट गया। यह हेलिकॉप्टर एक अनुभवी पायलट द्वारा उड़ाया जा रहा था। 

परिवहन मंत्रालय ने कहा कि बेल 412EP हेलिकॉप्टर ने मई 1997 में ऑपरेशन शुरू किया था। मार्च 2017 में भी इसी मॉडल का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि फिर उसी साल नवंबर में दोबारा ऐसा हादसा हो गया, जिसमें 4 लोग मारे गए थे। इस मामले में परिवहन सुरक्षा बोर्ड की जांच जारी है।
 

Tanuja

Advertising