कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग से अब तक 84 लोगों की मौत

Wednesday, Nov 21, 2018 - 09:38 PM (IST)

लॉस एंजिल्सः अमेरिका के कैलिफोर्निया में भीषण आग के कारण मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 84 हो गई। स्थानीय मीडिया ने कैलिफोर्निया वन एवं अग्नि संरक्षण विभाग के हवाले से बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है।विभाग के मुताबिक सर्वाधिक मौतें उत्तरी कैलिफोर्निया के बुटे काउंटी में हुई हैं।

आग के कारण लापता लोगों की संख्या मंगलवार शाम 870 रह गई जबकि रविवार तक यह संख्या 1202 थी। गत आठ नवंबर को लगी इस आग के कारण भारी तबाही मची है और बड़ी संख्या में मकान, इमारतें और वाणिज्यिक भवन जल गए हैं। इस आग को कैलिफोर्निया के इतिहास में सबसे जानलेवा आग माना जा रहा है।  

Pardeep

Advertising