अफागनिस्तान में आर्थिक संकट से गुजर रहे पत्रकार, 80 फीसदी ने बदला पेशा

Wednesday, Jan 12, 2022 - 03:34 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश के लगातार खराब होते जा रहे हैं। काम-धंधे बंद होने और नौकरियां खोने के बाद  लोग भुखमरी की कगार पर हैं। देश के पत्रकार भी इस संकट से अधूते नहीं रहे हैं। तालिबान के कड़े प्रतिबंधों के बाद  रोजी-रोटी और  के लिए लगभग 80 फीसदी पत्रकारों ने अपना पेशा बदल लिया है। अफानिस्तान के पत्रकार फाउंडेशन  द खामा की रिपोर्ट के मुताबिक में बताया गया है कि देश में पत्रकार काफी खराब स्थिति से गुजर रहे हैं। 79 फीसदी की नौकरियां चली गई हैं और उन्हें पैसा कमाने और जीवित रहने के लिए अन्य व्यवसायों का सहारा लेना पड़ रहा है।


 खामा प्रेस ने बताया कि फाउंडेशन ने अफगान पत्रकारों की आर्थिक स्थिति की तरफ ध्यान खींचते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय और अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात का आह्वान किया है। रिपोर्टर्स विदाउट बार्डर्स (RSF) और अफगान इंडिपेंडेंट जर्नलिस्ट एसोसिएशन (AIJA) द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि अगस्त के बाद से अफगानिस्तान में 40 फीसद मीडिया आउटलेट्स ने काम करना बंद कर दिया है, और 80 फीसद महिला पत्रकार और मीडियाकर्मी बेरोजगार हो गए हैं।

 

आंकड़े बताते हैं कि अफगानिस्तान में 75 फीसदी तक मीडिया वित्तीय संकट के कारण बंद हो गया है। पूर्वी अफगानिस्तान में अफगान पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रमुख यूसुफ जरीफी ने टोलो न्यूज को बताया कि पूर्व सरकार के पतन के बाद से, नंगरहार, लघमन, नूरिस्तान के पूर्वी प्रांतों में छह रेडियो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। इनमें से पांच आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे थे जिस कारण उनका संचालन रोकना पड़ा। एक अन्य को कर्माचरियों की कमी के कारण बंद करना पड़ा था।

 
द खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पूरे अफगानिस्तान में 462 अफगान पत्रकारों पर किए गए सर्वेक्षण जिनमें 390 पुरुष और 72 महिलाएं थीं ने देश के हालात पर चिंता जताई। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ पत्रकारों ने अपनी आर्थिक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी नौकरी खो दी है क्योंकि कई मीडिया आउटलेट्स का हाल ही में संचालन बंद कर दिया गया है। तलिबान द्वारा अफगानिस्तान की सत्ता संभालने के बाद फाउंडेशन ने पिछले डेढ़ महीनों में अफगान पत्रकारों के जीवन का आकलन किया और पाया कि वे नाजुक आर्थिक स्थिति के कारण सबसे खराब जीवन जी रहे हैं।
 

Tanuja

Advertising