8  श्रमिकों की वाहन से उतार कर हत्या

Saturday, Jan 07, 2017 - 03:14 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान के उत्तरी बागलान प्रांत में कल अज्ञात बंदूकधारियों ने खान में काम करने वाले हजारा समुदाय के 8 श्रमिकों की गोली मार कर हत्या कर दी। तालेह वा बारफाक के जिला गवर्नर फैज मोहम्मद आमिरी ने बताया कि दायकुंडी प्रांत के रहने वाले इन श्रमिकों को वाहनों से बाहर निकालकर गोली मारी गई। इस घटना में 8 श्रमिकों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए।  

उन्होंने इस घटना के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है जबकि तालिबान ने इस घटना में अपना हाथ होने से इंकार किया है।  तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इस क्षेत्र में खान में काम करने वाले सभी श्रमिकों के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं और वे सब हमारी अनुमति से काम कर रहे हैं। 

इन लोगों ने कभी हमारे लिए कोई दिक्कत पैदा नहीं की।  मुजाहिद ने इस घटना के लिए दूसरे स्थानीय आतंकवादी संगठन अरबाकिस को जिम्मेदार ठहराया है। गौरतलब है कि हजारा यहां अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में है जिन पर सुन्नी बहुल अफगानिस्तान में लंबे समय से भेदभाव किया जाता रहा है । ये लोग हिंसक घटनाओं के शिकार भी बनाए जातेे हैं। 
 

Advertising