अंकारा में हुए विस्फोट के मामले में 8 संदिग्ध हिरासत में

Saturday, Feb 03, 2018 - 03:31 AM (IST)

अंकारा: तुर्की की राजधानी अंकारा में हुए बम विस्फोट के मामले में आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। तुर्की के अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। 

तुर्की के कुकुरंबार में टैक्स कार्यालय के गैस बॉयलर रूम में वीरवार को हुए विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए थे। इस बम विस्फोट के मामले में आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान के दौरान नौंवा संदिग्ध मारा गया था। 

कार्यालय की वीडियो फुटेज की जांच करने के बाद पुलिस ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति ने इमारत के प्रवेशद्वार के पास विस्फोटकों से भरा हुआ एक बैग रखा था। पुलिस के मुताबिक इस मामले से जुड़े आठों संदिग्धों को चार अलग-अलग प्रांतों से गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है। अंकारा के गवर्नर एरकन टोपाका ने बताया कि गुरुवार को हुए बम विस्फोट में तीन लोगों को मामूली चोंटे आईं हैं।  

Advertising