अफगानिस्तान में बम विस्फोट से 8 लोगों की मौत

Thursday, Jun 28, 2018 - 09:11 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान में शांति की मांग के लिए लोगार प्रांत में आयोजित एक छोटी सभा को निशाना बना कर किए गए बम विस्फोट में वीरवार को आठ लोग मारे गए। 

इस हमले की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन अधिकारियों का कहना है हिंसा प्रभावित लोग शांति की मांग करते हुए चर्ख जिले में इकट्ठा हुए थे और इन्हीं को निशान बना कर बम विस्फोट किया गया। चर्ख के गवर्नर मोहम्मद हनीफ हनाफी ने संवाददाता से कहा कि इस हमले में आठ लोग मारे गए हैं और चार घायल हैं। ये लोग शांति के समर्थन में इकट्ठा हुए थे। 

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शमशाद लारावे ने मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि अधिकारी विस्फोट की प्रकृति की जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस माह ईद के दौरान तालिबान तीन दिन के संघर्ष विराम के लिए सहमत हुआ था जिसके बाद से युद्ध प्रभावित इस देश में शांति की मांग तेज हो गई है।           

Pardeep

Advertising