यमन में स्वाइन फ्लू से 8 लोगों की मौत

Thursday, Dec 19, 2019 - 10:35 AM (IST)

मॉस्को: उत्तरी यमन में स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गयी। देश के स्वास्थ्य मंत्री ताहा मुतावाकिल ने कहा कि अबतक 1600 लोग फ्लू से ग्रस्त हुए हैं जिनमें से 48 लोगों की मौत हुई है। मंत्री के अनुसार 48 में से 8 लोगों को स्वाइन फ्लू था।

 

मुतावाकिल ने कहा कि सभी अस्पतालों में विशेष उपाय की व्यवस्था की गयी है जिसमें अकेले कमरे में स्वाइन फ्लू का इलाज शामिल है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति अब्दराबुह मंसूर हादी के नेतृत्व में हौसी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष पर यमन में मानवीय स्थिति खराब बनी हुई है। 

Tanuja

Advertising