लाहौर के रक्षा क्षेत्र में विस्फोट, 8 की मौत

Thursday, Feb 23, 2017 - 02:49 PM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान में लाहौर के डिफैंस एरिया में हुए ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत के कुछ मिनटों के बाद ही दूसरा विस्फोट गुल्बर्ग क्षेत्र में सुनाई दिया जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।शुरुआती खबरों के मुताबिक, शहर के वाय ब्लाक मार्कीट के एक रैस्टोरेंट में यह हादसा जनेटर में ब्लास्ट की वजह से हुआ। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि करीब 500 मीटर तक की बिल्डिंग और कारों के ग्लास टूट गए। 

बलास्ट की खबर मिलने के बाद आर्मी पर्सनल भी पहुंचे गए। पुलिस ने एरिया को खाली करा लिया था। ब्लास्ट की वजह का पता लगाया जा रहा है। कुछ दिन पहले इसी मार्कीट में बम होने की अफवाह फैली थी। इसके बाद सिक्योरिटी एजैंसियों ने पूरे इलाके को खाली करा दिया था।  बता दें कि सेहवान ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान सिक्योरिटी एजैंसियों ने पूरे देश में आतंकियों के खिलाफ एक मिशन चला रखा है। इनका दावा है कि पिछले कुछ दिन में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है।

Advertising