जर्मनी में कोरोना के 797 नए मामले, कुल संक्रमित 176,000 के पार

Wednesday, May 20, 2020 - 09:50 PM (IST)

बर्लिनः जर्मनी में बुधवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19' के 797 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 176,007 हो गई है। रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट (आरकेआई) ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरकेआई के अनुसार दैनिक संक्रमितों की संख्या पिछले हफ्ते के औसत से थोड़ा ज्यादा है। 

आरकेआई के अनुसार बुधवार को कोरोना वायरस से एक दिन में 83 मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 8090 हो गई है जबकि इस दौरान 1200 लोगों के स्वस्थ होने से कुल स्वस्थ होने वालों की तादाद बढ़कर 156,900 तक पहुंच गई है।

बुधवार को जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास और नौ पड़ोसी देशों के उनके सहयोगियों ने देशों के बीच यात्रा प्रतिबंधों को और आसान बनाने पर चर्चा की। जर्मनी के विदेश कार्यालय के अनुसार सोमवार को जर्मनी के दस सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों जैसे स्पेन, इटली, ग्रीस और माल्टा के विदेश मंत्रियों ने ‘एक चरणबद्ध और समन्वित द्दष्टिकोण' पर सहमति जताई थी। 

Pardeep

Advertising