नेपाल में संसद भंग के बाद 7 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, बढ़ा राजनीतिक संकट

Sunday, Dec 20, 2020 - 09:21 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः नेपाल में सियासी संकट के बीच संसद को भंग करने के फैसले के खिलाफ प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के मंत्रिमंडल में शामिल सात मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। इन मंत्रियों ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा, ‘‘हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि हमने प्रतिनिधि सभा को भंग करने के प्रधानमंत्री के फैसले का विरोध किया है, इसलिए हमने प्रधानमंत्री के असंवैधानिक तथा अलोकतांत्रिक फैसले खिलाफ अपने पद से इस्तीफा दिया है। ओली यह फैसला जनादेश, राजनीतिक वसूलों तथा स्थायित्व के खिलाफ है।''

जिन मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दिया है, उनमें शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री गिरिराज मणि पोखरेल, ऊर्जा, जल संसाधन एवं सिंचाई मंत्री मान पुन, कृषि एवं पशुधन विकास मंत्री घनश्याम भुसाल, संस्कृति, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री योगेश कुमार भट्टराई, वन एवं पर्यावरण मंत्री शक्ति बहादुर बसनेट, श्रम एवं रोजगार मंत्री रामश्रय राय यादव और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री बीना मगर शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने ओली मंत्रिमंडल की सिफारिश को स्वीकार करते हुए संसद को भंग कर दिया है तथा 30 अप्रैल और 10 मई को दो चरणों में संसदीय चुनाव कराने का फैसला लिया है।

Yaspal

Advertising