केन्या में सड़क हादसे में 7 की मौत, कई घायल

Sunday, Jun 02, 2019 - 12:52 AM (IST)

बुंगोमाः केन्या के व्यस्त वेबुई-बुंगोमा राजमार्ग पर शनिवार को हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बुंगोमा पूर्व के पुलिस कमांडर वलेरियन ओबोर ने बताया कि एक तेज रफ्तार वाली मिनी बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया जिसके कारण बस स्टेशनरी ट्रक से जा टकराई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 

ओबोर ने कहा कि सातवें यात्री की मौत वेबुई जिला अस्पताल में पहुंचने के बाद हो गई। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने के लिए चालकों को चेतावनी जारी की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मतातू पर अवैध शराब लदी थी तथा पुलिस की जांच से बचने के लिए वह काफी तेज रफ्तार में थी। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा प्राधिकरण के अनुसार, अनुमानित तौर पर 3,000 केन्याई नागरिकों की हर साल सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो जाती है। 

Pardeep

Advertising