बांग्लादेश में हिंदू व्यापारी की बर्बर हत्या का वीडियो वायरल: कंक्रीट स्लैब से कुचला फिर शव पर नाचने लगे हमलावर
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 07:02 PM (IST)

Dhaka: बांग्लादेश में राजधानी ढाका के पास एक हिंदू स्क्रैप व्यापारी लाल चंद उर्फ सोहाग (39) की नृशंस हत्या मामले में पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी ने रविवार को बताया कि घटना के बाद देशभर में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।यह जघन्य घटना 9 जुलाई को ढाका के मिटफोर्ड अस्पताल के पास हुई थी।
URGENT:A brutal killing caught on video, viewer discretion advised.A trader was stoned to death by BNP members after failing to pay money.
Human rights agencies must act.
This horrific act exposes the extremism among BNP leaders & the govt’s failure 2 maintain Law & order. @HRF https://t.co/4DWFBg8nTb
— B Jahanara Nuri (@JahanaraNuri) July 12, 2025
वायरल वीडियो में दिखाई दिया कि रजनी घोष लेन में व्यापारी को पहले कंक्रीट के स्लैब से बुरी तरह मारा गया और फिर हमलावर उसकी लाश पर नाचते रहे।पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी टिटन गाजी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। इस घटना ने पूरे बांग्लादेश को झकझोर दिया है। शनिवार को सैकड़ों छात्र सड़कों पर उतर आए और अंतरिम सरकार पर भीड़ हिंसा को रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। गृह सलाहकार चौधरी ने कहा, “मिटफोर्ड में हुई यह हत्या सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है। ऐसी घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।”
गौरतलब है कि अगस्त 2024 में तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद छोड़ने के बाद से बांग्लादेश में भीड़ हत्या की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। हाल ही में कुमिला जिले के मुरादनगर इलाके में भी एक महिला और उसके दो बच्चों को नशीले पदार्थों के आरोप में भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला था।