69 वर्षीय राष्ट्रपति सौली नीनिस्तो बने पिता

punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2018 - 12:17 PM (IST)

हेलसिंकीः फिनलैंड के राष्ट्रपति सौली नीनिस्तो देश के सवोर्च्च पद पर रहते हुए पिता बनने वाले पहले राष्ट्रपति बन गये हैं। राष्ट्रपति कायार्लय की ओर से जारी किए गए वक्तव्य के मुताबिक नीनिस्तो की पत्नी जेनी हौकियो ने शुक्रवार को एक बालक को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के समय पिता नीनिस्तो वहां मौजूद थे। राष्ट्रपति की पत्नी और उनका पुत्र दोनों ही स्वस्थ हैं। 

नीनिस्तो (69) और जेनी हौकियो (40) का विवाह वर्ष 2009 में हुआ था। नीनिस्तो का यह तीसरा बच्चा है जबकि जेनी हौकियो पहली बार मां बनीं हैं। गौरतलब है कि 1995 में एक कार दुर्घटना में नीनिस्तो की पहली पत्नी की मौत हो गयी थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News