कनाडा में कार से कचरा फेंकने पर लगता है  64 हजार जुर्माना

Sunday, May 07, 2017 - 05:06 PM (IST)

टोरंटो: दुनिया भर में कई ऐसे देश हैं, जिन्होंने साफ-सफाई के मामले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। दुनिया का सबसे साफ शहर कनाडा का कैलगरी को माना जाता है। यहां "टू गुड टू वेस्ट प्रोग्राम" चलाया जाता है, जिसके अंतर्गत कचरा निपटान क्षेत्र में भेजे जा रहे कचरा की मात्रा कम करने के प्रयास किए जाते हैं। इसमें रिसाइकिल किए जाने वाली चीजों को ढूंढकर उपयोग में लाया जाता है। यहां अधजली सिगरेट या कार से बाहर कचरा फेंकने पर एक हजार डॉलर (64 हजार रुपए) जुर्माना लगया जाता है।  कूड़े-कचरे पर सबसे सख्त सिंगापुर देश है ।

यहां  प्रशासन ने स्वच्छता के लिए अंग्रेजी के तीन "आर" तय किए हैं- रिड्यूस, रियूज और रिसाइकिल। च्यूइंगम को डस्टबिन के अलावा कहीं और थूकने पर 4,579 रुपए (100 सिंगापुर डॉलर) जुर्माना लगाने का प्रावधान है। कचरा फैलाने पर 50 हजार रुपए (1100 सिंगापुर डॉलर) तक जुर्माना और गलती दोहराने पर पांच गुना ज्यादा जुर्माना लगाया जाता है। इसके अलावा सार्वजनिक शौचालय में पानी न डालने पर 4,579 रुपए (100 सिंगापुर डॉलर), लिफ्ट में शौच करने पर 22 हजार रुपए (500 सिंगापुर डॉलर) का जुर्माना है। उन्होंने कहा कि यह वो वक्त है, जब दुनिया देखे कि पाक और उसकी सेना बलूचिस्तान में क्या कर रही है।

Advertising