6 करोड़ पाकिस्‍तानियों की जान खतरे में  !

Saturday, Aug 26, 2017 - 12:17 PM (IST)

लाहौरः अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान में 6 करोड़ लोगों की जिंदगी खतरे में है। पाकिस्तान के सिंधु क्षेत्र में जमीन के पानी में हाई लेवल आर्सेनिक (जहरीला रासायन) होने की बात सामने आई है। जरनल साइंस एडवांसिस ने अपनी स्टडी में यह दावा किया है। इसके मुताबिक पानी में ऐसे रासायनों की मात्रा काफी बढ़ गई है जिससे लोगों की जान भी जा सकती है।

वैज्ञानिकों की टीम ने एक “हैजर्ड मैप” (खतरे की जगहों का नक्शा) तैयार किया है। इसमें उन जगहों को मार्क किया गया है जहां पर खतरा ज्यादा है। लगभग 1200 जगहों से सैम्पल इकट्ठे कर मैप तैयार किया गया है। ज्यादातर इलाकों में पानी हैंड पम्प या फिर मोटर पम्प के जरिए पहुंचता है। स्टडी में पर्यावरणीय कारकों पर भी रीसर्च की गई है। इसके जरिए पता लगाया जाएगा कि कंटैमिनेशन किस दिशा में बढ़ेगा और किन इलाकों का पानी प्रभावित हो सकता है।

Advertising