आतंकी संगठनों से जुड़े 60 कश्मीरी युवक, सरकार कर रही है उपाय

Tuesday, Oct 13, 2015 - 12:38 AM (IST)

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने आज कहा कि कम से कम 60 कश्मीरी युवक आतंकी समूहों का हिस्सा बन गए हैं और इस भर्ती के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन आतंकी समूहों में मुख्य रूप से हिज्बुल मुजाहिदीन शामिल है।  

अधिकारियों ने कहा कि चलन पर रोक लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों से सोशल नेटवर्किंग साइटों की बारीकी से निगरानी करने के लिए कहा गया है। उन्होंने साथ ही दावा किया कि आतंकी समूहों के प्रति झुकाव दिखाने वाले इस तरह के करीब 20 युवाओं को पुलिस एवं सुरक्षा अधिकारियों ने गहन सलाह-परामर्श देकर रोक दिया। इस साल सितंबर तक आतंकवाद से जुडऩे वाले कश्मीरी युवकों की आधिकारिक संख्या करीब 60 है। अधिकारियों ने कहा कि बहुत सारे अभिभावकों ने पुलिस को अपने बेटों के घर से लापता होने की जानकारी तक नहीं दी।
Advertising