ऑस्ट्रेलिया के बाल सुधार गृह में किशोरों के बीच झड़प, 6 घायल

Monday, Jul 22, 2019 - 02:41 PM (IST)

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया के एक किशोर न्याय केंद्र में रविवार देर रात बंद किशोरों के बीच झड़प में कम से कम छह किशोर घायल हो गए। न्यू साउथ वेल्स की पुलिस ने सोमवार को बताया कि फ्रैंक बैक्सटर जुवेनाइल जस्टिस सेंटर में रविवार शाम को झड़प शुरू हुई जिसमें 12 से 18 वर्ष की उम्र के लगभग 20 कैदी शाामिल थे। इनमें से कुछ कैदियों के पास रॉड, स्क्वैस रैकेट तथा अन्य हथियार थे।

पुलिस ने बताया कि चार कैदियों ने छत पर रात बिताने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने कहा कि पड़ोसी पुलिस जिलों के पुलिस के साथ ही सार्वजनिक आदेश और दंगा निरोधी दल, संचालन सहायता समूह, डॉग यूनिट, पोलएयर, यातायात व राजमार्ग गश्ती कमान, बचाव एवं बम निरोधक दस्ता तथा अन्य विशेषज्ञोंं को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है।

Tanuja

Advertising