इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शन में 6 की मौत

Sunday, Nov 10, 2019 - 10:03 AM (IST)

काहिराः इराक की राजधानी बगदाद में शनिवार को सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान तकरीबन 6 लोगों की मौत हो गई। इराक मानव अधिकार संगठन ने इसकी सूचना दी। मानव अधिकार संगठन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ताहिरीर और खिलानी स्कवायर के बीच करीब 6 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है। संगठन के मुताबिक पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले और गोलियों का प्रयोग किया।''

 

गौरतलब है कि इराक में अक्टूबर से सरकार को बर्खास्त करने, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने, आर्थिक सुधार करने तथा रोजगार के अवसर पैदा करने जैसी कई मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हिंसा को देखते हुए इराकी सरकार ने बगदाद सहित अन्य शहरों में कर्फ्यू लगा दिया था तथा इंटनेट सेवा को भी ठप कर दिया था।

 

इस बीच इराक के राष्ट्रपति बरहम सालिह ने गत 31 अक्टूबर को घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल मेहदी इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार के उच्चायुक्त दफ्तर के अनुसार इराक में एक अक्टूबर से लेकर अब तक हिंसा में 270 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। 

Tanuja

Advertising