इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 6 की मौत, 140 घायल

Sunday, Nov 24, 2019 - 09:53 PM (IST)

बगदादः इराक के दक्षिणी शहर बसरा तथा नासिरीयाह में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में छह लोगों की मौत हो गई है तथा 140 से अधिक लोग घायल हुए हैं। क्षेत्रीय मानवाधिकार आयोग के एक सूत्र ने यह जानकारी दी है। पहले इराकी मीडिया ने बताया कि बसरा में दो प्रदर्शनकारी मारे गए हैं तथा 70 से अधिक घायल हुए हैं। वहीं नासिरीयाह में तीन लोग मारे गये हैं।

मानवाधिकार आयोग के सूत्र के अनुसार शनिवार की रात और रविवार अपराह्न के बीच में कुल छह प्रदर्शनकारी मारे गये हैं तथा 141 घायल हुए हैं। इराक में अक्टूबर के शुरू से सरकार को बर्खास्त करने, आर्थिक सुधारों को लाने, जीवन स्तर बेहतर करने, सामाजिक कल्याण योजनाएं चलाने तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

इन प्रदर्शनों के दौरान मरने वाले लोगों की संख्या तीन सौ से अधिक हो गई है तथा लगभग 1500 लोग घायल हुए हैं। इस माह लोगों के खिलाफ बहुत अधिक बल प्रयोग करने के मामले में 66 पुलिस और सैन्य अधिकारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

 

Pardeep

Advertising