चिली के तट के पास आया 6.8 तीव्रता का भूकंप: USGS

Monday, Sep 30, 2019 - 12:00 AM (IST)

वाशिंगटनः चिली के तट के पास रविवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी। यूएसजीएस ने भूकंप के बारे में कहा, ‘‘इसमें जानमाल की क्षति की संभावना कम है।''

यूएनजीएस ने इस भूकंप की तीव्रता पहले 7.2 बताई थी। यह भूकंप चिली के कॉन्स्टीट्यूशियन से 41 मील (66 किलोमीटर) पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में आया। बयान में कहा गया, ‘‘कुल मिलाकर, इस क्षेत्र की आबादी भूकंप-रोधी मकानों में रहती है, हालांकि कमजोर घर भी मौजूद हैं।''

 

Pardeep

Advertising